आंध्र प्रदेश के Srikakulam जिले के एक मंदिर में बड़ी दुर्घटना हो गई है। दर्शन के दौरान मची भगदड़ में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।Watch Out <br />#andhrastampede #breakingnews #srikakulamtemple #entertainmentnews #filmibeat<br /><br />~ED.134~
